
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को उनके घर पर 8 विकेट से करारी शिकस्त दी (GT defeats RCB by eight wickets). ये मैच RCB के लिए निराशाजनक साबित हुआ, जहां उनकी कमजोरियां साफ तौर पर उजागर हो गईं. गुजरात ने पहले तो मोहम्मद सिराज की अगुवाई में शानदार बॉलिंग की. इसके बाद उनके बैटर्स ने पूरे मैच में पकड़ बनाए रखी. RCB की हार के पीछे तीन बड़े कारण रहे, इन्हें डिटेल में समझते हैं.

RCB का टॉप ऑर्डर फेल
मैच में टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने बॉलिंग चुनी. बैंगलोर के लिए ओपनर फिलिप सॉल्ट और विराट कोहली ठीक शुरुआत देने में नाकाम रहे. विराट 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद आए देवदत्त पडिकल भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम 13 रन पर ही दो विकेट खो चुकी थी. इसके बाद 35 के स्कोर पर सॉल्ट और 42 के स्कोर पर बैंगलोर के कप्तान रजत पाटीदार का विकेट भी गिर गया. 7 ओवर की अंदर ही टीम ने अपने चार सलामी बैटर्स के विकेट खो दिए.
Not a great day at the office! 💔
Early days! Time to regroup and come back stronger. 🤝#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #RCBvGT pic.twitter.com/telsICCuN9— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 2, 2025
इसके बाद पांचवें विकेट के लिए लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा के बीच 52 रनों की पार्टनरशिप लगी. लेकिन जितेश 33 रन बनाकर आउट हो गए. अंत में सातवें विकेट के लिए लिविंगस्टोन और टिम डेविड के बीच 46 रनोें की साझेदारी हुई. जिसकी मदद से टीम ने स्कोर बोर्ड पर 169 रन लगाए. जो कि चिन्नास्वामी की पिच पर कम ही साबित होना था.