कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने प्रेमिका के लिए अपनी पत्नी को हैवानियत का शिकार बना डाला. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति ने शराब के नशे में उसके साथ न सिर्फ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए, बल्कि विरोध करने पर सिगरेट से उसके नाजुक अंग जला दिए.
पीड़िता की शादी चार साल पहले नवाबगंज ख्योरा निवासी युवक से हुई थी. वह वर्तमान में आवास विकास एक में रहती है. महिला के अनुसार शादी के कुछ महीने बाद ही उसने पति के मोबाइल में किसी अन्य महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो देखीं. जब उसने विरोध किया तो पति ने उसे छोड़ प्रे

मिका से शादी करने की बात कही.
अत्याचार से परेशान होकर महिला ने सीधे डीजीपी से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. इंस्पेक्टर कल्याणपुर के मुताबिक महिला की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.