गंगा एक्सप्रेसवे का उन्नाव में 80% काम पूरा, 76 गांवों से होकर गुजर रहा रास्ता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में निरीक्षण किया, उन्नाव का किया हवाई सर्वे

उन्नाव: मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे का 83 किलोमीटर लंबा हिस्सा उन्नाव जिले से होकर गुजर रहा है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद वे उन्नाव के हिस्से का हवाई सर्वेक्षण करते हुए लखनऊ लौटे।

76 गांवों से होकर गुजर रहा है गंगा एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेसवे उन्नाव जिले के कुल 76 गांवों को जोड़ते हुए निकलेगा। इसके लिए जिले में करीब 1314 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया था। एक्सप्रेसवे निम्न तहसीलों से होकर गुजर रहा है:

  • पुरवा तहसील: 4 गांव
  • बांगरमऊ तहसील: 11 गांव
  • बीघापुर तहसील: 19 गांव
  • हसनगंज तहसील: 7 गांव
  • सदर तहसील: 15 गांव
  • सफीपुर तहसील: 20 गांव

80 प्रतिशत कार्य पूरा, नवंबर 2025 तक पूर्ण होने का लक्ष्य

गंगा एक्सप्रेसवे के उन्नाव जिले में निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। परियोजना से जुड़े इंजीनियर एसके तिवारी ने बताया कि जिले में करीब 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। शेष कार्य को नवंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।

 

Related Posts

उन्नाव: पुराने गंगा पुल के समानांतर 235 करोड़ की लागत से बनेगा नया फोरलेन पुल, सर्वे शुरू

तिवारी का बगीचा मोड़ से गंगाघाट पुलिस चौकी तक 1700 मीटर लंबा पुल बनेगा उन्नाव: गंगा नदी पर बने ऐतिहासिक पुल की कमजोर होती हालत को देखते हुए उसके समानांतर…

Read more

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *