कानपुर। चांदनपुर ड्योढ़ी घाट में एक परिवार पर कोर्ट की कार्रवाई इस कदर भारी पड़ी कि छोटे भाई की पत्नी ने डर और तनाव में आकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। मामला जेठ पर चल रहे दहेज उत्पीड़न के एक केस का है, जिसमें कोर्ट के आदेश पर पुलिस जब कुर्की का नोटिस लेकर पहुंची, तो घर की बहू रंजना देवी मानसिक रूप से टूट गई। पांच दिन तक अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ने के बाद रविवार देर रात उसकी मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार, रंजना देवी (25) का विवाह 2019 में अजय से हुआ था और उनका आठ माह का बेटा है। जेठ अनिल की पत्नी रीना देवी ने वर्ष 2019 में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था, जो अब कोर्ट में विचाराधीन है। 27 अप्रैल को पुलिस जब कुर्की का नोटिस लेकर आई, तो गृहस्थी का सामान जब्त किए जाने की बात सुनकर रंजना डर गईं कि कहीं छत भी न छिन जाए।
अजय का कहना है कि पत्नी पिछले एक हफ्ते से इसी डर में जी रही थीं और 2 मई को उन्होंने फंदे पर लटककर जान देने की कोशिश की। उन्हें फौरन चकेरी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया और फिर हैलट रेफर किया गया, जहां 5 मई की रात उनकी मौत हो गई।
मामले की जांच की बात
महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।