कानपुर: चमनगंज में जूता फैक्ट्री में भीषण आग, धमाकों से कांपा इलाका, एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले
कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले प्रेमनगर इलाके में रविवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। रात करीब 9:30 बजे छह मंजिला इमारत के भूतल में स्थित जूता निर्माण फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
फैक्ट्री के बेसमेंट में रखे केमिकल के ड्रमों में एक के बाद एक तीन जबरदस्त धमाके हुए, जिनकी गूंज से पूरा क्षेत्र दहल उठा। ये केमिकल जूतों को चिपकाने के काम में आते थे और आग को और भी भयानक बना दिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इमारत की ऊपरी मंजिलें भी इसकी चपेट में आ गईं।
इस हादसे में इमारत में फंसे जूता कारोबारी दानिश, उनकी पत्नी नाजनीन और तीन मासूम बेटियों की मौत हो गई। सभी के जले हुए शव रेस्क्यू टीम ने देर रात इमारत से बरामद किए। दानिश के पिता अकील किसी तरह नीचे उतर आए थे और उन्होंने ही बेटे को कॉल किया था, लेकिन फोन कुछ सेकंड बाद ही बंद हो गया।
दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। आग पर काबू पाने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने देर रात मोर्चा संभाला। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद रात 12:30 बजे हाईड्रोलिक मशीन की मदद से बचाव कार्य तेज किया गया। 50 से अधिक दमकलकर्मी रातभर आग बुझाने और लोगों को निकालने में लगे रहे।
घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है और लोग गहरे सदमे में हैं। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और शुरुआती रिपोर्ट में फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की भारी अनदेखी सामने आ रही है