उन्नाव: पुराने गंगा पुल के समानांतर 235 करोड़ की लागत से बनेगा नया फोरलेन पुल, सर्वे शुरू

तिवारी का बगीचा मोड़ से गंगाघाट पुलिस चौकी तक 1700 मीटर लंबा पुल बनेगा

उन्नाव: गंगा नदी पर बने ऐतिहासिक पुल की कमजोर होती हालत को देखते हुए उसके समानांतर एक नया फोरलेन पुल बनाने की दिशा में ठोस कदम बढ़ा दिए गए हैं। करीब 235 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले इस पुल के लिए शनिवार से स्थलीय सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यह पुल न केवल कानपुर और उन्नाव के बीच संपर्क को और मजबूत करेगा, बल्कि गंगा पार के इलाकों के विकास की रफ्तार भी बढ़ाएगा।

जानिए कहां से कहां तक बनेगा पुल

नया पुल तिवारी का बगीचा मोड़ से शुरू होकर

  • रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) बनाते हुए
  • गंगाघाट पुलिस चौकी के पास कानपुर रोड पर उतरेगा।

इसकी कुल लंबाई 1700 मीटर और चौड़ाई 20 मीटर प्रस्तावित है। पुल के निर्माण से पुराने रेलगंगा पुल पर बढ़ते यातायात दबाव को भी कम करने में मदद मिलेगी।

सेतु निगम और राजस्व विभाग ने मिलकर शुरू किया सर्वे

पुल के लिए स्थल चयन और संभावित अड़चनों को चिन्हित करने के लिए

  • कानपुर सेतु निगम के एई अनुराग सिंह और
  • नायब तहसीलदार पूर्णिमा तिवारी
    की अगुवाई में सर्वे टीम ने निरीक्षण किया।

टीम ने प्रस्तावित मार्ग पर पड़ने वाले मकानों, जमीनों और अन्य बाधाओं का आकलन शुरू कर दिया है।

प्रभावित परिवारों को मिलेगा न्यायोचित मुआवजा

सर्वेक्षण के दौरान कई स्थानीय लोग अपनी रजिस्ट्री और दस्तावेज लेकर पहुंचे।
टीम ने भरोसा दिलाया कि जिनके पास वैध कागजात हैं, उन्हें

  • सरकार द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के आधार पर
  • पूरा मुआवजा दिया जाएगा।

फिलहाल, प्रारंभिक आकलन के मुताबिक, लगभग 30 से 40 मकान इस निर्माण कार्य की जद में आ सकते हैं।

अंडरपास बंद रहने से यातायात व्यवस्था चरमराई

रेल गंगा पुल के अपलाइन की मरम्मत कार्य के चलते

  • शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 4:30 बजे तक
  • अंडरपास को पूरी तरह से बंद कर दिया गया।

इस दौरान गंगाघाट से शहर की ओर आने-जाने वालों को वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ा। रेलवे फाटक पर बार-बार फाटक बंद होने के चलते कई बार जाम की स्थिति भी बनी.

Related Posts

गंगा एक्सप्रेसवे का उन्नाव में 80% काम पूरा, 76 गांवों से होकर गुजर रहा रास्ता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में निरीक्षण किया, उन्नाव का किया हवाई सर्वे उन्नाव: मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे का 83 किलोमीटर लंबा हिस्सा उन्नाव जिले…

Read more

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *