
IPL 2025 में एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है. इस दौरान कई बेहतरीन मुकाबले खेले गए हैं. साथ ही इन दिनों में कुछ बवाल भी हुए हैं. अधिकतर पिच को लेकर. CSK, KKR और LSG की तरफ से होम ग्राउंड की पिच को लेकर सवाल उठाए गए हैं. उनकी तरफ से शिकायत ये रही है कि उन्हें मनमुताबिक पिच नहीं मिली है. जिसके बाद BCCI ने सभी IPL टीम्स को हिदायत दी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर में एक BCCI सूत्र के हवाले से बताया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से भी उनकी दूसरी होम ग्राउंड वाइजैग की पिच को लेकर भी शिकायत की गई है. जिसके बाद BCCI की तरफ से साफ कर दिया गया है कि कैसी पिच तैयार हो, इसका अधिकार केवल नॉमिनेटेड बोर्ड क्यूरेटर के पास ही होगा. BCCI की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट को भी इस बात की सूचना दे दी गई है. BCCI के दिशा-निर्देशों में यह साफ तौर पर कहा गया है कि फ्रैंचाइज और खिलाड़ियों को पिच की तैयारी में कोई दखल नहीं देना चाहिए. IPL के लिए BCCI ने क्यूरेटरों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे ऐसी पिचें तैयार करें जिसमें ना जरूरत से ज्यादा सीम या फिर स्पिन ना हो.
BCCI सोर्स ने आगे बताया कि IPL मैचों की पिच को लेकर BCCI संतुष्ट नजर आ रहा है. सूत्र ने बताया,