दिल्ली में चुनाव नतीजे आ गए. अब नई सरकार बनेगी. पर एलजी वीके सक्सेना (VK Saxena) और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के बीच बहुत कुछ नहीं बदला. तारीख, 9 फरवरी 2025. आतिशी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पहुंचीं थीं. इस दौरान यमुना पॉल्यूशन को लेकर एलजी सक्सेना ने आतिशी और आम आदमी पार्टी पर तंज किया. LG ने कहा कि AAP को यमुना मईया का श्राप लगा है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से आई है.

ATISHI

इस दौरान, सक्सेना ने आतिशी को ये बताया कि उन्होंने उनके बॉस अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को भी यमुना के श्राप के बारे में चेतावनी दी थी.
आतिशी के साथ मुलाकात के दौरान एलजी वीके सक्सेना ने AAP सरकार पर वायु प्रदूषण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि LG सचिवालय ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए रचनात्मक कदम उठाने के लिए कई पत्र लिखे थे. पर उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, आतिशी ने LG की इस टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. टाइम्स की ओऱ से संपर्क किए जाने पर LG सचिवालय ने आतिशी के साथ वीके सक्सेना की बातचीत पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.